Goa Election Result 2022: गोवा में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी को इस बार राज्य में 20 सीटें मिली हैं और इसके साथ ही पार्टी ने नर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा भी ठोक दिया है। पार्टी और उसके उम्मीदवारों के इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एक उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने बहुत कम अंतर से अपनी सीट तो निकाल ली, लेकिन पार्टी से कुछ खफा नजर आए हैं।