Get App

Goa Election Result 2022: 'पार्टी कैडर ने नहीं दिया मेरा साथ', उत्पल पर्रिकर को हराने वाले BJP के 'बाबुश' हैं पार्टी से नाराज

Goa Election Result 2022: पणजी से बीजेपी के उम्मीदवार अतानासियो मोनसेरेट ने बहुत कम अंतर से अपनी सीट तो निकाल ली, लेकिन पार्टी से कुछ खफा नजर आए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 10, 2022 पर 9:34 PM
Goa Election Result 2022: 'पार्टी कैडर ने नहीं दिया मेरा साथ', उत्पल पर्रिकर को हराने वाले BJP के 'बाबुश' हैं पार्टी से नाराज
उत्पल पर्रिकर को हराने वाले BJP के 'बाबुश' हैं पार्टी से नाराज

Goa Election Result 2022: गोवा में विधानसभा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी को इस बार राज्य में 20 सीटें मिली हैं और इसके साथ ही पार्टी ने नर्दलियों के समर्थन से सरकार बनाने का दावा भी ठोक दिया है। पार्टी और उसके उम्मीदवारों के इतने अच्छे प्रदर्शन के बावजूद एक उम्मीदवार ऐसे भी हैं, जिन्होंने बहुत कम अंतर से अपनी सीट तो निकाल ली, लेकिन पार्टी से कुछ खफा नजर आए हैं।

हम बात कर रहे हैं, गोवा की हॉट सीट पणजी की, जो राज्य की राजधानी भी है। इसे हॉट सीट इसलिए कहा गया है, क्योंकि यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर चुनाव लड़ रहे थे, लेकिन निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर। बीजेपी ने उन्हें टिकट देने से मना कर दिया था।

दूसरी तरफ उनके सामने थी बीजेपी के अतानासियो मोनसेरेट, जिन्हें बाबुश के नाम से जाना जाता है। बाबुश ने उत्पल से बहुत कम अंतर जीत हासिल की, लेकिन जीतने के बाद, जो उन्होंने कहा, उसकी शायद पार्टी को भी उम्मीद नहीं होगी।

पार्टी कैडर ने मेरे लिए नहीं किया काम- बाबुश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें