Farmers Protest 2024: एक तरफ जहां किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के बॉर्डर (Delhi Border) पर जुट रहे हैं, तो वहीं मौके की नजाकत को समझते हुए कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने MSP की कानूनी गारंटी (MSP Gurantee) देने का वादा किया है। साथ ही कांग्रेस ने किसानों के ‘दिल्ली चलो’ मार्च (Delhi Chalo March) के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम और ‘‘किलेबंदी’’ को लेकर मंगलवार को केंद्र सरकार पर तीखा हमला भी किया। पार्टी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को खुद किसानों से बात कर उन्हें न्याय देना चाहिए।