Get App

करोड़ों के फर्जीवाड़े मामले में झारखंड से फरार शख्स को ED ने ऐसे किया गिरफ्तार, फ्री के चक्कर में फंस गया आरोपी

ED द्वारा पराजू कुमार वर्मा नाम के ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो करीब 101 करोड़ रुपये के बैंक घोटाला से जुड़े मामले में पिछले कई सालों से फरार था

Pratima Sharmaअपडेटेड Apr 11, 2023 पर 6:37 PM
करोड़ों के फर्जीवाड़े मामले में झारखंड से फरार शख्स को ED ने ऐसे किया गिरफ्तार, फ्री के चक्कर में फंस गया आरोपी

"नमस्कार, आप हमारे मोबाइल कंपनी... के बहुत ही पुराने और भरोसेमंद ग्राहकों में से एक हैं। लिहाजा एक लक्की ड्रॉ के माध्यम से आपको मिलता है एक नॉन स्टिक प्रेशर कुकर... इसके लिए आपको कुछ नहीं करना है, न तो आपको कोई OTP शेयर करना है और न ही किसी को एक रुपया देना है। सिर्फ आप अपने घर के आसपास स्थित उस दुकान पर जाइए और अपना नाम या पति या पिता का नाम बताइए और गिफ्ट ले लीजिए..."

ये कॉल कथित तौर पर एक मोबाइल कंपनी के कस्टमर केयर सेंटर से एक महिला को किया गया था। उसी के चक्कर में पड़कर महिला के पति राजू कुमार वर्मा जैसे ही उस दुकान पर गिफ्ट लेने पहुंचे उसे तत्काल प्रभाव से ED के अधिकारियों ने पटना के गायघाट इलाके से गिरफ्तार कर लिया।

फ्री के चक्कर में फंस गया आरोपी

ईडी द्वारा इस तरह से फरार आरोपी को पकड़ने का पहला और शानदार तरीका इजाद किया गया है, जिसकी चर्चा रांची कोर्ट में मौजूद लोगों के बीच भी खूब हो रही थी। लेकिन कोर्ट में लोगों द्वारा ईडी के बारे में यही कहा जा रहा था कि वाह जनाब... "आपने तो जैसे को तैसा" वाला जवाब दिया है। इन फर्जीवाड़े को पकड़ने के लिए तो आपने जामताड़ा स्टाइल में फरार आरोपी को लक्की ड्रॉ करके धर दबोचा। एक आदमी ने तो हंसते हुए ईडी के अधिकारियों को ये भी कह डाला कि "साहेब अब तो कम से कम उनके घर में नॉन स्टिक प्रेशर कुकर तो भेजवा देते"।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें