कांग्रेस (Congress) आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों (UP Assembly Elections) में 40 फीसदी टिकट महिला उम्मीदवारों को देगी, पार्टी की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) ने मंगलवार को लखनऊ में इसकी घोषणा की, जबकि उन्होंने अपने चुनाव लड़ने के सवालों को टाल दिया। प्रियंका ने राजनीति में महिलाओं के ज्यादा से ज्यादा योगदान की अपील करते हुए कहा, "यहां आपकी रक्षा करने वाला कोई नहीं है। केवल वे जो आपकी रक्षा करने की बात करते हैं, वे सुरक्षित हैं, लेकिन आप नहीं।"