Get App

Bharuch Loksabha Seat: कांग्रेस ने अहमद पटेल की सीट AAP को दी, BJP ने कसा तंज

Bharuch Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। इस बीच गुजरात में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है। ऐसे में कांग्रेस ने अपने दिवंगत नेता अहमद पटेल की सीट को AAP को दे दी है। जिस पर बीजेपी ने कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी पर तंज कसा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 25, 2024 पर 10:05 AM
Bharuch Loksabha Seat: कांग्रेस ने अहमद पटेल की सीट AAP को दी, BJP ने कसा तंज
Bharuch Loksabha Seat: गुजरात की भरूच सीट AAP को दिए जाने पर सियासी पारा चढ़ने लगा है।

Bharuch Loksabha Seat: विपक्षी इंडिया गठबंधन में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच सीट बंटवारे को लेकर डील करीब-करीब डन मानी जा रही है. कांग्रेस ने दिल्ली में ज्यादा सीट हासिल करने के बदले में गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को दे दी है। ऐसे में सियासी पारा चढ़ने लगा है। कांग्रेस पार्टी के इस फैसले पर अब बीजेपी ने अटैक किया है। कभी कांग्रेस के साथ रहे और अब बीजेपी के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल (Jaiveer Shergill) ने इस फैसले को 'शहजादे का बदला' करार दिया है।

भरूच सीट AAP को दिए जाने पर BJP प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने एक्स पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के लिए अपना जीवन देने वाले अहमद पटेल के लंबे समय से चले आ रहे गढ़ को AAP को सौंपना 'शहजादे' का बदला है। बता दें कि कभी कांग्रेस पार्टी में रहे जयवीर शेरगिल अब बीजेपी में हैं। उन्होंने इस ट्वीट के जरिए सीधे कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ही घेरा है।

अमित मालवीय ने भी कांग्रेस को घेरा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें