Get App

Assembly Elections 2022: गुजरात से 71.88 करोड़, तो हिमाचल प्रदेश से 50.28 करोड़ कैश बरामद, EC ने बताया चुनाव से पहले अब तक की 'रिकॉर्ड जब्ती'

Assembly Elections 2022: हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपए कैश जब्त (Case Recover) किया गया है, जहां शनिवार को वोटिंग होगी। चुनाव आयोग (EC) के मुताबिक, ये कीमत 2017 के चुनाव के दौरान हुई जब्ती से पांच गुना ज्यादा

Curated By: Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 11, 2022 पर 5:45 PM
Assembly Elections 2022: गुजरात से 71.88 करोड़, तो हिमाचल प्रदेश से 50.28 करोड़ कैश बरामद, EC ने बताया चुनाव से पहले अब तक की 'रिकॉर्ड जब्ती'
Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश से की 'रिकॉर्ड जब्ती'

Assembly Elections 2022: चुनाव आयोग (ECI) ने शुक्रवार को बताया कि गुजरात (Gujarat) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले 'रिकॉर्ड जब्ती' की है। आयोग ने एक बयान जारी कर कहा कि दोनों राज्यों में विधानसभा चुनावों के लिए भारी मात्रा में कैश, शराब, ड्रग्स और कीमती धातु जब्त किए गए हैं। हिमाचल प्रदेश में 50.28 करोड़ रुपए कैश जब्त (Case Recover) किया गया है, जहां शनिवार को वोटिंग होगी। आयोग के मुताबिक, ये कीमत 2017 के चुनाव के दौरान हुई जब्ती से पांच गुना ज्यादा है।

ECI के अपने बयान में दोनों राज्यों में रिकॉर्ड बरामदगी के लिए आयोग की तरफ से बनाई गई 'व्यापक योजना, समीक्षा और फॉलो-अप' को जिम्मेदार ठहराया है। इस कार्रवाई का मकसद सभी चुनावों से पहले धनबल के इस्तेमाल को रोकना है। ताकि कैश, शराब, ड्रग्स या किसी दूसरे मुफ्त आइटम का इस्तेमाल करके मतदाता हेरफेर पर रोक लगाई जा सके।

आयोग ने कहा कि मतदान से पहले मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में एक योजना के तहत जब्ती के मामले में ‘‘उत्साहजनक’’ परिणाम मिले हैं।

गुजरात में चुनावों की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद 71.88 करोड़ रुपए कैश जब्त हुआ, जो 2017 के विधानसभा चुनावों में आदर्श आचार संहिता लागू करने की पूरी अवधि में जब्त किए गए कैश से बहुत ज्यादा है। उस समय जब्त कैश 27.21 करोड़ रुपए था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें