चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में एक ही चरण में 12 नवंबर को विधानसभा चुनाव होगा और 8 दिसंबर को वोटों की गिनती होगी। हालांकि, इस दौरान गुजरात के चुनावों की तारीख का ऐलान नहीं हुआ।