Lok Sabha Elections 2024: आम आदमी पार्टी (AAP) की नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी (Atishi) ने गुरुवार को दावा किया कि यदि पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे को लेकर समझौता करती है तो अगले तीन से चार दिन में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी दावा किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) शनिवार (24 फरवरी) या रविवार (25 फरवरी) को केजरीवाल को नोटिस जारी करने वाला है।