Indian Railway: हाल ही में ओडिशा के रेल हादसे के बारे में सबने सुना होगा। इस रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई थी। इस दुर्घटना के दौरान सबसे ज्यादा मेन लाइन और लूप लाइन का जिक्र किया गया था। कहा जा रहा था कि तमिलनाडु से पश्चिम बंगाल जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन (Coromandel Express Train) मेन लाइन की बजाय लूप लाइन में पहुंच गई थी। वहां लूप लाइन में पहले से ही मालगाड़ी खड़ी थी। जिससे टक्कर हो गई। इससे ट्रेन के कुछ डिब्बे दूसरी लाइन पर गिर गए थे। इसी दौरान बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस डाउन मेन लाइन से जा रही थी। जिसकी टक्कर इन डिब्बों से हो गई और यह बड़ा हादसा हो गया।