Reuters poll: मार्च में भारत की रिटेल महंगाई दर इस साल पहली बार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्धारित मान्य सीमा (टॉलरेंस लिमिट) के ऊपरी छोर से नीचे गिर कर 5.80 फीसदी पर रहने की संभावना है। महंगाई में आने वाली इस गिरावट में खाने-पीने की चीजों के भाव में आई कमी का सबसे बड़ा योगदान होगा। ये निष्कर्ष रायटर्स द्वारा अर्थशास्त्रियों के बीच कराए गए एक सर्वे से निकल कर आया है। देश के रिटेल महंगाई आंकड़े 12 अप्रैल को आने वाले हैं। गौरतलब है कि आरबीआई ने कल 6 अप्रैल को संपन्न हुई अपनी नीति बैठक में अपनी अहम दरों में कोई बदलाव न करके सबसे सरप्राइज कर दिया था। ये भी बताते चलें की आरबीआई की महंगाई की टॉलरेंस लिमिट 2-6 फीसदी है।