विश्वबैंक (World Bank) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान वित्त वर्ष में भारत की इकोनॉमी में सुस्ती दिखने की उम्मीद है। देश की इकोनॉमी पर घटती आय के चलते उपभोक्ता मांग में आ रही गिरावट का नकारात्मक असर देखने को मिलेगा। जिसके चलते वर्तमान वित्त वर्ष यानी 2023-24 में इकोनॉमी की ग्रोथ रेट घट कर 6.3 फीसदी पर आ जाएगी। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वर्तमान वित्त वर्ष में भारत में महंगाई दर 6.6 फीसदी से घटकर 5.5 फीसदी पर आ सकती है। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में देश का चालू खाते का घाटा (Current Account Deficit)5.2 फीसदी पर रहने का अनुमान है।