Get App

वित्त वर्ष 2024 में धीमी पड़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था, 6.3% पर रह सकती है GDP ग्रोथ : विश्व बैंक

GDP growth:आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया था कि वैश्विक स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों के मुताबिक वास्तविक देश की रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 6.0 फीसदी से 6.8 फीसदी के बीच रह सकती है। वहीं, आरबीआई के नवीनतम अनुमान में वित्त वर्ष 2024 में देश की ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया है। जबकि, CRISIL का कहना है कि चैलेंजिंग ग्लोबल मैक्रो स्थितियों को देखते हुए वित्त वर्ष 2024 में भारत की विकास दर 6 फीसदी रह सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 04, 2023 पर 1:24 PM
वित्त वर्ष 2024 में धीमी पड़ेगी भारत की अर्थव्यवस्था, 6.3% पर रह सकती है GDP ग्रोथ : विश्व बैंक
CRISIL का कहना है कि चैलेंजिंग ग्लोबल मैक्रो स्थितियों को देखते हुए वित्त वर्ष 2024 में भारत की विकास दर 6 फीसदी रह सकती है

विश्वबैंक (World Bank) ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि वर्तमान वित्त वर्ष में भारत की इकोनॉमी में सुस्ती दिखने की उम्मीद है। देश की इकोनॉमी पर घटती आय के चलते उपभोक्ता मांग में आ रही गिरावट का नकारात्मक असर देखने को मिलेगा। जिसके चलते वर्तमान वित्त वर्ष यानी 2023-24 में इकोनॉमी की ग्रोथ रेट घट कर 6.3 फीसदी पर आ जाएगी। इस रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि वर्तमान वित्त वर्ष में भारत में महंगाई दर 6.6 फीसदी से घटकर 5.5 फीसदी पर आ सकती है। वहीं, वित्त वर्ष 2023-24 में देश का चालू खाते का घाटा (Current Account Deficit)5.2 फीसदी पर रहने का अनुमान है।

जानिए दूसरी एजेंसीज की ग्रोथ पर क्या है राय

आर्थिक सर्वेक्षण (Economic Survey)में अनुमान लगाया गया था कि चालू वित्त वर्ष में इकोनॉमी की ग्रोथ रेट 6.5 फीसदी पर रहा सकती है। आर्थिक सर्वेक्षण में कहा गया था "वैश्विक स्तर पर आर्थिक और राजनीतिक स्थितियों के मुताबिक वास्तविक देश की रियल जीडीपी ग्रोथ रेट 6.0 फीसदी से 6.8 फीसदी के बीच रह सकती है।" वहीं, आरबीआई के नवीनतम अनुमान में वित्त वर्ष 2024 में देश की ग्रोथ रेट 6.4 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया है। वहीं, CRISIL का कहना है कि चैलेंजिंग ग्लोबल मैक्रो स्थितियों को देखते हुए वित्त वर्ष 2024 में भारत की विकास दर 6 फीसदी रह सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें