Indian Railways: इंडियन रेलवे (Indian Railway) सफर करने के लिए लोगों के बीच एक लाइफलाइन की तरह बन गई है। रेलवे लोगों की यात्रा को सरल बनाने के लिए कई संदेश जारी करता रहता है। ये तो सभी को पता है कि रेलवे में बिना टिकट सफर करना गलत है। साथ ही ये कानूनी अपराध भी है। इसके तहत जुर्माना, जेल और दोनों के प्रावधान है। यही कारण है कि मध्य रेलवे को अप्रैल जून तिमाही में टिकट चेकिंग के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिका रेवेन्यू मिला है।