Get App

अलर्ट! आपकी गलती से अमीर हो रहा है रेलवे, Indian Railway को सिर्फ जुर्माने से हुई 103 करोड़ रुपये की कमाई

सेंट्रल रेलवे ने बताया कि सिर्फ जून 2022 में बिना टिकट के यात्रा करने से जुड़े करीब 4.83 लाख मामले सामने आए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 06, 2022 पर 3:09 PM
अलर्ट! आपकी गलती से अमीर हो रहा है रेलवे, Indian Railway को सिर्फ जुर्माने से हुई 103 करोड़ रुपये की कमाई
रेलवे ने बताया कि सेंट्रल रेलवे ने अप्रैल जून 2022 के दौरान टिकट चेकिंग से 103.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

Indian Railways: इंडियन रेलवे (Indian Railway) सफर करने के लिए लोगों के बीच एक लाइफलाइन की तरह बन गई है। रेलवे लोगों की यात्रा को सरल बनाने के लिए कई संदेश जारी करता रहता है। ये तो सभी को पता है कि रेलवे में बिना टिकट सफर करना गलत है। साथ ही ये कानूनी अपराध भी है। इसके तहत जुर्माना, जेल और दोनों के प्रावधान है। यही कारण है कि मध्य रेलवे को अप्रैल जून तिमाही में टिकट चेकिंग के दौरान 100 करोड़ रुपये से अधिका रेवेन्यू मिला है।

बिना टिकट न करें रेलवे में सफर

सेंट्रल रेलवे ने एक ट्वीट में पैसेंजर्स को बिना टिकट यात्रा न करने के निर्देश दिये हैं। रेलवे ने बताया कि सेंट्रल रेलवे ने अप्रैल जून 2022 के दौरान टिकट चेकिंग से 103.99 करोड़ रुपये जुटाए हैं। रेलवे ने कहा कि मध्य रेल यात्रियों से अपील करता है कि किसी भी तरह की परेशानी से बचने के लिए जरूरी है कि यात्री बिना ट्रेन टिकट यात्रा न करें।

मई में करीब 5 लाख मामले आए

सब समाचार

+ और भी पढ़ें