Get App

Indian Railways: मकर संक्रांति पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल

Indian Railways: भारतीय रेलवे ने विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद के बीच संक्रांति स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी की है। इससे अतिरिक्त भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। ट्रेन नंबर 08505 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद संक्रांति स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी, 13 जनवरी और 16 जनवरी को विशाखापत्तनम से शाम 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jan 10, 2023 पर 1:09 PM
Indian Railways: मकर संक्रांति पर यात्रियों के लिए खुशखबरी, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानिए पूरी डिटेल
संक्रांति स्पेशल ट्रेन में यात्री आज से ही एडवांस टिकट की बुकिंग करा सकते हैं

Indian Railways: त्योहारी सीजन में रेल यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। जिससे इंडियन रेलवे की ओर से समय-समय पर स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जाती है। इसी तरह मकर संक्रांति के अवसर पर इंडियन रेलवे के ईस्ट कोस्ट रेलवे जोन (East Coast Railway zone) ने स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। इससे बढ़ती भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी। ये ट्रेनें विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद के बीच चलेंगी। इन स्पेशल ट्रेनों के लिए आज से बुकिंग शुरू हो चुकी है। बता दें कि ईस्ट कोस्ट रेलवे ने हाल ही में कोरापुट-जगदलपुर दोहरीकरण प्रोजेक्ट को पूरा कर लिया है। इससे ट्रेनों की संख्या में इजाफा होगा।

स्पेशल ट्रेनों का शेड्यूल

ट्रेन नंबर 08505 विशाखापत्तनम-सिकंदराबाद संक्रांति स्पेशल ट्रेन 11 जनवरी, 13 जनवरी और 16 जनवरी को विशाखापत्तनम से शाम 7.50 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 07.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी।

ट्रेन नंबर 08506

सब समाचार

+ और भी पढ़ें