Indian Railways: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने रेलवे पर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि रेलवे को यात्रियों की सुरक्षा को पहली प्राथमिकता देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने रेलवे के बढ़ते किराये की भी आलोचना की और कहा कि सरकार को किराये में कमी करनी चाहिए। ट्रेनों के बढ़ते किराये पर उन्होंने कहा कि कई बार ऐसा हो जाता है कि ट्रेनों का किराया हवाई किराये से भी ज्यादा हो जाता है। ऐसे में आपात स्थिति में आखिर लोग कहां जाएंगे। बता दें कि ममत बनर्जी रेल मंत्री रह चुकी हैं।