Indian Railway Platform Ticket: उत्तर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के रेट को वापस ले लिया है जो दिवाली और छठ पूजा के कारण बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था। प्लेटफॉर्म टिकट अब पहले की तरह 10 रुपये में मिलेगी। एक आधिकारिक बयान में उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, बरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन, राय में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें सस्ती हो गई हैं।