Get App

Indian Railway Platform Ticket: उत्तर रेलवे ने त्योहारों के बाद घटाया प्लेटफॉर्म टिकट का दाम, 50 की जगह किया 10 रुपये

Indian Railway Platform Ticket: उत्तर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के रेट को वापस ले लिया है जो दिवाली और छठ पूजा के कारण बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 04, 2022 पर 12:23 PM
Indian Railway Platform Ticket: उत्तर रेलवे ने त्योहारों के बाद घटाया प्लेटफॉर्म टिकट का दाम, 50 की जगह किया 10 रुपये
उत्तर रेलवे ने त्योहारों के बाद प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 50 रुपये से घटाकर वापिस 10 रुपये कर दिया है।

Indian Railway Platform Ticket: उत्तर रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट के रेट को वापस ले लिया है जो दिवाली और छठ पूजा के कारण बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया गया था। प्लेटफॉर्म टिकट अब पहले की तरह 10 रुपये में मिलेगी। एक आधिकारिक बयान में उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (DCM) रेखा शर्मा ने बताया कि लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, बरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन, राय में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतें सस्ती हो गई हैं।

इन स्टेशनों पर भी सस्ता हुआ प्लेटफॉर्म टिकट

शर्मा ने कहा कि कुल 14 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट की दरें घटाकर 10 रुपये कर दी है। दिवाली और छठ पूजा के कारण कीमतें बढ़ाकर 50 रुपये कर दी गई हैं, जिसे अब कम कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि लखनऊ, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या जंक्शन, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर जंक्शन, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव जंक्शन पर टिकट सस्ते हो गए हैं।

दक्षिण रेलवे ने बढ़ाया था प्लेटफॉर्म टिकट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें