Get App

Indian Railway: ऐसे ट्रेन के टिकट कभी न करें कैंसिल, जेब पर पड़ेगा भारी, नहीं मिलता रिफंड

Indian Railway: ट्रेन टिकट रिफंड को लेकर भारतीय रेलवे के कई नियम हैं। किस तरह के टिकट कैंसिल करने पर कितने रुपये कटेंगे। कितना रिफंड मिलेगा। इस पर रेलवे ने कई नियम बनाए हैं। ऐसे में टिकट कैंसिल करने से पहले उसमें मिलने वाले रिफंड के बारे में जानकारी होना चाहिए। कुछ टिकट ऐसे होते हैं, जिन्हें कैंसिल करने पर कुछ भी रिफंड नहीं मिलता है

Edited By: Jitendra Singhअपडेटेड Jun 18, 2023 पर 2:13 PM
Indian Railway: ऐसे ट्रेन के टिकट कभी न करें कैंसिल, जेब पर पड़ेगा भारी, नहीं मिलता रिफंड
Indian Railway: टिकट कैंसिल कराने पर चार्ज कटना आपके कैंसलेशन टाइम और कोच टाइप के हिसाब से अलग अलग हो सकता है

Indian Railway: रोजाना लाखों लोग भारतीय रेलवे (Indian Railways) से सफर करते हैं। यह सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा के लिए हमेशा से लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। लेकिन कई बार टिकट रिजर्वेशन करा लेने के बाद भी आपको अपनी यात्रा कैंसिल करानी पड़ जाती है। अगर आपको भी अपनी यात्रा कैंसिल करनी पड़े तो आपको कितना रिफंड मिलेगा? कितने पैसे कटेंगे? क्या IRCTC पूरा पैसा वापस लौटाता है? ऐसे में ट्रेन टिकट के रिफंड (Train Ticket Refund) के बारे में जानकारी होना बेहद जरूरी है। अगर रिफंड के नियमों (Railway Ticket Refund) की जानकारी है तो टिकट कैंसिलेशन (Ticket Cancellation) का चार्ज कम कटेगा और आपको कम से कम नुकसान होगा।

अगर आप ऑनलाइन टिक बुक करते हैं। इसके बाद ऑनलाइन ई-टिकट को कैंसिल करते हैं तो जिस अकाउंट से आपने पेमेंट किया है। उसमें रिफंड कर दिया जाता है। इसमें से कैंसिलेशन चार्ज काट लिया जाता है। वहीं ऐसे भी टिकट जारी किए जाते हैं। जिसे कैंसिल कराने पर रिफंड बिल्कुल भी नहीं मिलता है। ऐसे में टिकट कैंसिल कराने के पहले इन नियमों को जरूर जान लें।

ऐसे टिकट कैसिंल करने पर नहीं मिलता रिफंड

अगर आपका टिकट कन्फर्म है और अचानक यात्रा कैंसिल होती है तो टिकट कैंसिलेशन (Ticket cancellation charge) को लेकर बहुत ध्यान रखना होता है। इसकी वजह ये है कि रेलवे टिकट (Railway Ticket) के कैंसिलेशन के नियमों के मुताबिक, कन्फर्म टिकट में कैंसिलेशन के दौरान टाइमिंग का खास ख्याल रखा जाता है। टिकट कन्फर्म है और ट्रेन के शेड्यूल्ड डिपार्चर टाइम से 4 घंटे से पहले टिकट कैंसिल नहीं करा पाते हैं तो रेलवे की तरफ से किसी भी तरह का रिफंड नहीं मिलता है। कुल मिलाकर अगर टिकट का चार्ट बनने के बाद कैंसिल कराते हैं तो रिफंड नहीं मिलता है। इसी तरह कंफर्म तत्काल टिकट कैंसिल करने पर कोई भी रिफंड नहीं मिलता है। ऐसे ही अगर आप करेंट में टिकट लेते हैं। वो कन्फर्म है तो इसे भी कैंसिल कराने पर रिफंड नहीं मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें