Get App

रेलवे ने दिया झटका, 3 गुना बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट, यूपी और दिल्ली-NCR के स्टेशनों पर यात्रियों को पड़ेगा असर

त्योहारों के कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने लगी है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का रेट तीन गुना बढ़ा दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2022 पर 10:07 AM
रेलवे ने दिया झटका, 3 गुना बढ़ाया प्लेटफॉर्म टिकट, यूपी और दिल्ली-NCR के स्टेशनों पर यात्रियों को पड़ेगा असर
रेलवे ने महंगा किया प्लेटफॉर्म टिकट।

त्योहारों के कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने लगी है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का रेट तीन गुना बढ़ा दिया है। अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा। ये बढ़ोतरी नॉर्थ इंडिया के रेलवे स्टेशनों के लिए की गई है। ये बढ़ोतरी 2 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रहने वाली है।

अब इन स्टेशन पर 30 रुपये हुआ प्लेटफॉर्म टिकट

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने स्टेशनों का प्लेटफॉर्म टिकट तीन गुना महंगा कर दिया है। लखनऊ मंडल ने त्योहारों को देखते हुए 2 अक्तूबर से 5 नवंबर तक चारबाग, वाराणसी, बाराबंकी, अयोध्या कैंट, अयोध्या, अकबरपुर, शाहगंज, जौनपुर, सुल्तानपुर, रायबरेली, जंघई, भदोही, प्रतापगढ़ और उन्नाव पर प्लेटफार्म टिकट 30 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से दिया जाएगा। डीआरएम के मुताबिक यात्रियों की सुविधा और प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए ये फैसला लिया गया है।

दिल्ली एनसीआर के इन स्टेशनों पर भी बढ़ा प्लेटफॉर्म टिकट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें