त्योहारों के कारण प्लेटफॉर्म पर भीड़ बढ़ने लगी है। यही कारण है कि भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का रेट तीन गुना बढ़ा दिया है। अब प्लेटफॉर्म टिकट 10 रुपये की जगह 30 रुपये में मिलेगा। ये बढ़ोतरी नॉर्थ इंडिया के रेलवे स्टेशनों के लिए की गई है। ये बढ़ोतरी 2 अक्टूबर से 5 नवंबर तक रहने वाली है।