Indian Railway: आप आज भारतीय रेलवे से सफर करने वाले हैं। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट के अनुसार आज 27 जून को 312 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल कर दिया है। कैंसिल होने वाली ट्रेनों में पैसेंजर, मेल, और एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। इनमें 253 ट्रेनें पूरी तरह से कैंसिल कर दी गई है। वहीं 59 ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है। इसके अलावा रेलवे ने 27 ट्रेनों को रिशेड्यूल या डायवर्ट किया है। इन 27 ट्रेनों में से 7 ट्रेनों को रिशेड्यूल किया गया है और 20 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है।