June Services PMI:5 जुलाई को एसएंडपी ग्लोबल ( S&P Global) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के सर्विस सेक्टर की कारोबारी गतिविधि जून में भी विस्तार के मोड में ही रही है। हालांकि इस अवधि में सर्विस सेक्टर का PMI (Purchasing Managers' Index) मई के 61.2 से घटकर 58.5 पर आ गया। देश का सर्विसेज पीएमआई लगातार 23वें महीने में 50 के स्तर से ऊपर रहा है। इसका मतलब ये है कि देश में लगातार 23 महीनों से सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी बनी हुई है। वहीं जून कंपोजिट PMI 6.12 से घटकर 59.4 (M-o-M) पर आ गई है।