Get App

India June Services PMI:जून सर्विसेज PMI 61.2 से घटकर 58.5 पर आई

June Services PMI:देश का सर्विसेज पीएमआई लगातार 23वें महीने में 50 के स्तर से ऊपर रहा है। इसका मतलब ये है कि देश में लगातार 23 महीनों से सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी बनी हुई है। वहीं जून कंपोजिट PMI 6.12 से घटकर 59.4 पर आ गई है। अगर पीएमआई आंकड़ा 50 के ऊपर होता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में ग्रोथ हुई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 05, 2023 पर 11:34 AM
India June Services PMI:जून सर्विसेज PMI 61.2 से घटकर 58.5 पर आई
अगर पीएमआई आंकड़ा 50 के ऊपर होता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में ग्रोथ हुई है। वहीं अगर ये आंकड़ा 50 के नीचे रहता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में संकुचन आया है

June Services PMI:5 जुलाई को एसएंडपी ग्लोबल ( S&P Global) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के सर्विस सेक्टर की कारोबारी गतिविधि जून में भी विस्तार के मोड में ही रही है। हालांकि इस अवधि में सर्विस सेक्टर का PMI (Purchasing Managers' Index) मई के 61.2 से घटकर 58.5 पर आ गया। देश का सर्विसेज पीएमआई लगातार 23वें महीने में 50 के स्तर से ऊपर रहा है। इसका मतलब ये है कि देश में लगातार 23 महीनों से सर्विस सेक्टर की गतिविधियों में तेजी बनी हुई है। वहीं जून कंपोजिट PMI 6.12 से घटकर 59.4 (M-o-M) पर आ गई है।

ये भी बता दें कि अगर पीएमआई आंकड़ा 50 के ऊपर होता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में ग्रोथ हुई है। वहीं अगर ये आंकड़ा 50 के नीचे रहता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में संकुचन आया है।

भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में सर्विस सेक्टर का हिस्सा 50 फीसदी से ज्यादा है। मई में जारी आधिकारिक आंकड़ों से पता चलता है कि जनवरी से मार्च 2023 तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर बढ़कर 6.1 फीसदी हो गई। इसके चलते 2022-23 में जीडीपी की सालना ग्रोथ रेट 7.2 फीसदी पर आ गई।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें