India April services PMI: एसएंडपी ग्लोबल (S&P Global) की तरफ से 3 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के सर्विसेज सेक्टर (सेवा क्षेत्र) में अप्रैल में उछाल आया है। अप्रैल में भारत के सर्विसेज सेक्टर का परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मार्च के 57.8 से बढ़कर 62.0 पर आ गया है। ये लेवल पिछले 13 सालों का हाइएस्ट लेवल है। अप्रैल महीने में भारत की सर्विसेज लगातार 21 महीने 50 के ऊपर रही है। ये भी बता दें कि अगर पीएमआई आंकड़ा 50 के ऊपर होता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में ग्रोथ हुई है। वहीं अगर ये आंकड़ा 50 के नीचे रहता है तो यह माना जाता है कि कारोबारी गतिविधियों में संकुचन आया है।