तमिलनाडु के इंडस्ट्री, इन्वेस्टमेंट प्रोमोशन और कॉमर्स राज्य मंत्री टीआरबी राजा ने कहा है कि तमिलनाडु अमेरिकी ऑटोमोटिव दिग्गज टेस्ला के लिए भारत में एक आदर्श निवेश डेस्टीनेशन होगा। सोमवार को 47 वर्षीय टीआरबी राजा ने चेन्नई में ग्लोबल इन्वेस्टमेंट मीट (GIM) के तीसरे संस्करण के मौके पर एक विशेष साक्षात्कार में मनीकंट्रोल से बात की। इस बातचीत में उन्होंने आगे कहा कि वह जीआईएम में किए गए 70 फीसदी निवेश वादों को वास्तविक निवेश में परिवर्तित होते देखना चाहते हैं। यहां हम आपके लिए इस साक्षात्कार का संपादित अंश दे रहे हैं।