Get App

राउंडट्रिपिंग पर अंकुश लगाने के लिए विदेशी निवेश नियमों के पेंच कसने की तैयारी

राउंड ट्रिपिंग अक्सर लेन-देन की एक सीरीज के जरिए की जाती है। इसके लिए देश में कमाए गए पैसे को पहले ऑफशोर फंड में निवेश किया जाता जो बदले में भारतीय एसेट्स में निवेश करते हैं। ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट और पार्टिसिपेटरी नोट्स कुछ ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल अतीत में राउंड ट्रिपिंग के लिए किया गया है। राउंड ट्रिपिंग से सरकार को बड़ी मात्रा में टैक्स की हानी होती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 15, 2023 पर 10:30 AM
राउंडट्रिपिंग पर अंकुश लगाने के लिए विदेशी निवेश नियमों के पेंच कसने की तैयारी
सरकार राउंडट्रिपिंग को रोकने के लिए अक्टूबर में पेश किए गए फेमा (विदेशी निवेश) नियम, 2022 को कड़ा करने पर विचार कर रही है

सरकार देश में कमाए गए धन की राउंडट्रिपिंग को रोकने के लिए पिछले साल पेश किए गए विदेशी निवेश नियमों को सख्त करने पर विचार कर रही है। बता दें राउंड ट्रिपिंग अक्सर लेन-देन की एक सीरीज के जरिए की जाती है। इसके लिए देश में कमाए गए पैसे को पहले ऑफशोर फंड में निवेश किया जाता जो बदले में भारतीय एसेट्स में निवेश करते हैं। ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट और पार्टिसिपेटरी नोट्स कुछ ऐसे तरीके हैं जिनका इस्तेमाल अतीत में राउंड ट्रिपिंग के लिए किया गया है। राउंड ट्रिपिंग से सरकार को बड़ी मात्रा में टैक्स की हानी होती है।

इस मामले से जुड़े लोगों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार राउंडट्रिपिंग को रोकने के लिए अक्टूबर में पेश किए गए फेमा (विदेशी निवेश) नियम, 2022 को कड़ा करने पर विचार कर रही है।

सूत्रों के मुताबिक सरकार फेमा (विदेशी निवेश) नियम, 2022 को क्लॉज 19 (3) को और कड़ा करना चाहती है। इस क्लॉज में कहा गया है कि अगर प्रस्तावित निवेश सिर्फ दो सब्सिडियरीज तक सीमित है तो भारत में रहने वाला कोई व्यक्ति किसी ऑफशोर इकाई या उसकी स्टेप-डाउन भारतीय सब्सिडियरीज कंपनी में निवेश कर सकता है। ऐसे निवेश भारतीय रिज़र्व बैंक की स्पष्ट अनुमति के बिना भी किया जा सकता है। इसके अलावा ODI (ओवरसीज डायरेक्ट इनवेस्टमेंट) की शर्तें भी कठोर की जा सकती हैं। बैंकिंग, इंश्योरेंस सेक्टर की विदेशी कंपनी में ODI की शर्तें बदली जा सकती हैं। साथ ही विदेशी सिक्योरिटी में OPIके निवेश की सीमा तय की जा सकती है। सूत्र ये भी बता रहे हैं कि डेट, नॉन डेट इंस्ट्रूमेंट के जरिए होने वाले निवेश पर भी सरकार द्वारा नजर रखी जायेगी। इस प्रस्ताव पर PMO और वित्त मंत्रालय के बीच चर्चा भी हो चुकी है।

राउंड ट्रिपिंग क्या है और क्यों होती है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें