केंद्रीय कैबिनेट ने आज अप्रैल-सितंबर खरीफ सीजन के लिए 1.08 लाख करोड़ रुपये की फर्टिलाइजर सब्सिडी को मंजूरी दे दी है। उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया के मुताबिक पिछले साल की तुलना में इस साल फर्टिलाइजर सब्सिडी की राशि कम है। लेकिन फर्टिलाइजर की कीमतों में कमी आने से किसानों को अधिक भुगतान नहीं करना पड़ेगा। कैबिनेट की बैठक के समापन के बाद मीडिया को जानकारी देते हुए रसायन और उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा कि हालांकि कुल सब्सिडी राशि पिछले साल की तुलना में कम रहेगी फिर भी यह सामान्य से अधिक रहेगी।