हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत को अनगिनत श्रोताओं तक अपनी मशहूर आवाज में पहुंचाने वाले संगीत के सरताज उस्ताद राशिद खान (Ustad Rashid Khan) का मंगलवार की दोपहर कोलकाता के एक अस्पताल में प्रोस्टेट कैंसर के कारण निधन हो गया। राशिद खान पिछले चार साल से प्रोस्टेट कैंसर से पीड़ित थे। इलाज के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वह 55 साल के थे। उनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और एक बेटी है ।