Oscar 2024: ऑस्कर पुरस्कार के लिए इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में भारत की ओर से आधिकारिक प्रविष्टि के रूप में भेजी गई मलयालम फिल्म "2018: एवरीवन इज ए हीरो (2018: Everyone is a Hero)" अब इस प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड्स की दौड़ से बाहर हो गई है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने शुक्रवार को कहा कि जूड एंथनी जोसेफ के निर्देशन वाली फिल्म इस कैटेगरी के लिए चुनी गईं 15 फिल्मों में अपनी जगह बनाने में नाकाम रही। इस कैटेगरी में 88 देशों की फिल्में भेजी गई थी। चुनी गयी फिल्मों को वोटिंग के अगले चरण के लिए भेजा जाएगा।