Inshallah Resolved: सलमान खान की पिछली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बुरी तरह से बॉक्स ऑफिस पर ठप्प हुई। ऐसे में खबर है कि सलमान खान, भाई की अपनी इस इमेज के साथ एक्सपेरिमेंट करने जा रहे हैं और एक्शन फिल्मों के अलावा नए टॉपिक्स पर काम करना चाहते हैं। सलमान खान ने तय किया है कि वो गुडविल के चक्कर में अब फिल्म की कास्ट को ओवरलोड नहीं किया करेंगे। इसके साथ ही स्ट्रगलर्स से भी थोड़ा दूरी बनाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब सलमान खान को अच्छी स्क्रिप्ट्स की तलाश है।
