Ram Janmabhoomi: राम मंदिर केस देश के कुछ ऐतिहासिक केसों में से एक है। इस केस का फैसला 2019 में आया, भले ही आज राम मंदिर बनने का सपना साकार हो रहा हो लेकिन आज भी लोगों के जेहन में केस बिलकुल ताजा है। 7 दशकों तक अयोध्या में राम मंदिर बनाने के इस केस की लड़ाई चलती रही। 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाया, जिसके बाद केस सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला जारी किया। अब राम जन्मभूमि की अदालती कार्रवाई पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के 90 के दशक के दो सुपरस्टार लीड रोल में होंगे।