Get App

राम जन्मभूमि केस पर जल्द बनेगी फिल्म, 90 के दशक के एक्टर्स पेश करेंगे कोर्ट रूम ड्रामा

Ram Janmabhoomi Movie: देश में ऐसे कुछ ही केस हैं जिनसे देश के कानून की दशा और दिशा बदली है। इनमें से एक राम जन्मभूमि केस है। इस केस ने धर्म, विश्वास और लोगों की आस्था की लड़ाई के बीच कानून की भूमिका को बढ़ाया। इस केस का फैसला अपने आप में ऐतिहासिक है। ऐसे में बॉलीवुड ने लोगों तक कोर्ट के भीतर चल रहे इस घमासान युद्ध को लोगों तक पहुंचाने का फैसला कर लिया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 08, 2023 पर 10:50 AM
राम जन्मभूमि केस पर जल्द बनेगी फिल्म, 90 के दशक के एक्टर्स पेश करेंगे कोर्ट रूम ड्रामा
30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाया, जिसके बाद केस सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा।

Ram Janmabhoomi: राम मंदिर केस देश के कुछ ऐतिहासिक केसों में से एक है। इस केस का फैसला 2019 में आया, भले ही आज राम मंदिर बनने का सपना साकार हो रहा हो लेकिन आज भी लोगों के जेहन में केस बिलकुल ताजा है। 7 दशकों तक अयोध्या में राम मंदिर बनाने के इस केस की लड़ाई चलती रही। 30 सितंबर 2010 को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने मामले पर फैसला सुनाया, जिसके बाद केस सुप्रीम कोर्ट जा पहुंचा। 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का फैसला जारी किया। अब राम जन्मभूमि की अदालती कार्रवाई पर फिल्म बनने जा रही है। इस फिल्म में बॉलीवुड के 90 के दशक के दो सुपरस्टार लीड रोल में होंगे।

फिल्म को लेकर तैयारी शुरू

फिल्म को लेकर सामने आई जानकारी के मुताबिक फिल्म में पक्ष-विपक्ष के वकील की भूमिका में सनी देओल और संजय दत्त से बातचीत की जा रही है। खबरों के मुताबिक फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू हो गई है, जिसमें सनी देओल और संजय दत्त की आपस में कानूनी भिड़ंत होगी। ये भी खबर सामने आई है कि इस फिल्म पूरी शूटिंग मुंबई में की जाएगी जिसके लिए वहां एक पूरा सेट तैयार किया जा रहा है।

फिल्म बनाने के लिए बनाया गया सेट

मुंबई की फिल्म सिटी में ही अयोध्या मंदिर का पूरा सेट तैयार होगा और कोर्ट रूम बनाने का काम भी तेजी से शुरू हो गया है। फिल्म को लेकर और किसी भी तरह की अपडेट सामने नहीं आई है। लेकिन फिल्म में सनी देओल और संजय दत्त की एंट्री से फैंस को मजा बहुत आने वाला है।

Suzlon Energy के बोर्ड ने 2000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने की योजना को दी मंजूरी

सनी देओल की धमाकेदार फिल्मों पर फिल्में

सब समाचार

+ और भी पढ़ें