बॉलीवुड से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। मशहूर मॉडल और बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडेय (Poonam Pandey Dies) का कैंसर से निधन हो गया है। वह अभी मात्र 32 साल की थीं। बताया जा रहा है कि सर्वाइकल कैंसर के कारण पूनम पांडे की जान चली गई। पूनम पांडेय की टीम ने News18 से इस खबर की पुष्टि की है। उनकी टीम ने कहा, "कल (1 फरवरी) रात उनका निधन हो गया।" इसके अलावा उनके मैनेजर ने इंटरटेनमेंट न्यूज वेबसाइट Zoom से भी बातचीत में इस खबर की पुष्टि की है। उनकी मौत की खबर सबसे पहले उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की गई एक पोस्ट में सामने आई थी।