Get App

Harish Magon Died: ‘नमक हलाल’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में नजर आए हरीश मेगन का हुआ निधन, 76 की उम्र में ली अंतिम सांस

Harish Magon Death: बॉलीवुड में अपने अहम किरदारों से गहरी छाप छोड़ने वाले हरीश मेगन अब इस दुनिया में नहीं रहे। अपने फिल्मी करियर का सफर भले ही उन्होंने 1997 में ही रोक दिया लेकिन फिल्मों से नाता मरते दम तक रहा। उन्होंने अपनी एक एक्टिंग इंस्टीट्युट भी खोली और कलाकारों का मार्गदर्शन करते रहे।

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 03, 2023 पर 9:02 AM
Harish Magon Died: ‘नमक हलाल’, ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों में नजर आए हरीश मेगन का हुआ निधन, 76 की उम्र में ली अंतिम सांस
हरीश भारत के टॉप फिल्म मेकिंग इंस्टीट्युट FTII से ग्रेजुएट हुए थे।

Harish Magon Passed Away: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर हरीश मेगन का 76 की उम्र में निधन हो गया। ये दुखद जानकारी CINTAA ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर की। हरीश CINTAA यानि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन के जून 1988 से ही मेंबर थे। हरीश मेगन बेहद मल्टीटैलेंटेड थे। हरीश भारत के टॉप फिल्म मेकिंग इंस्टीट्युट FTII से ग्रेजुएट हुए थे। उन्हें 'चुपके-चुपके', 'खुशबू', 'मुकद्दर का सिकंदर' और 'शहंशाह' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। 1997 में आखिरी बार उन्हें बड़े पर्दे पर 'उफ्फ ये मोहब्बत' में देखा गया था। एक्टिंग के अलावा वो हरीश मेगन एक्टिंग इंस्टीट्युट भी चला रहे थे। उनका ये इंस्टीट्युट मुंबई के जुहू इलाके में था।

हरीश मेगन को ऐसे की गई श्रद्धांजलि अर्पित

फिल्म इतिहासकर ने हरीश मेगन के जाने पर श्रद्धांजलि अर्पित की। पवन झा ने ट्विटर पर उनकी एक वीडियो शेयर की। ये वीडियो 1975 में उनकी फिल्म आंधी से ली गई है। ट्वीट करते हुए लिखते हैं कि हरीश मेगन को हमेशा से ही सबसे क्यूट कैमियो के लिए जाना जाएगा। FTII के ग्रेजुएट और गुलजार जी के असिस्टेंट मेराज के सबसे करीबी दोस्त। यही वजह थी कि उन्हें 'आंधी' के एक गाने में खास ब्रेक मिला। पवन झा ने हरीश मेगन की कुछ खास सीन्स की एक झलक भी शेयर की।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें