Dunki Day 1 Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'डंकी' ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्मों की कमाई के आंकड़ों पर निगरानी रखने वाली वेबसाइट 'Sacnilk' ने यह जानकारी दी। कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'डंकी' दुनियाभर में गुरुवार 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म में शाहरुख के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल, बोमन ईरानी, विक्रम कोचर और अनिल ग्रोवर मुख्य भूमिका में हैं।