FIFA World Cup 2022: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को कतर में चल रहे फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup Qatar 2022) में बड़ी जिम्मेदारी मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपने फैंस को गर्व महसूस करने का मौका दिया है, क्योंकि उन्हें दुनिया में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले स्पोर्ट्स इवेंट फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल में ट्रॉफी का अनावरण करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। बता दें कि फीफा वर्ल्ड कप 2022 फुल स्विंग के साथ कतर में चल रहा है। 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।