केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि छात्रों के पास शैक्षणिक सत्र 2025-26 से कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा (Board Exam) दो बार देने का विकल्प होगा। यह कदम 2020 में सामने आई नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के उद्देश्यों को देखकर उठाया गया है। प्रधान ने कहा कि इसका उद्देश्य छात्रों के बीच पढ़ाई के तनाव को कम करना है। उन्होंने शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ कला, संस्कृति और खेल में जुड़ाव को बढ़ावा देने की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि इसके लिए हर साल करीब 10 दिन छात्र बिना बैग के स्कूल जा सकेंगे।