Get App

SBI PO Mains Result 2023: एसबीआई पीओ मेन्स का रिजल्ट sbi.co.in पर जारी, घर बैठे ऐसे करें चेक

SBI PO Mains Result 2023: चयनित उम्मीदवारों को अलग से SMS और ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया गया है। मेन्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसमें 200 अंकों की ऑब्जेक्टिव परीक्षा और 50 नंबर की डिस्क्रिप्टिव टेस्ट शामिल थी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की थी

Akhileshअपडेटेड Jan 11, 2024 पर 2:29 PM
SBI PO Mains Result 2023: एसबीआई पीओ मेन्स का रिजल्ट sbi.co.in पर जारी, घर बैठे ऐसे करें चेक
SBI PO Mains Result 2023: चयनित उम्मीदवार साइकोमेट्रिक टेस्ट में बैठने के पात्र हैं

SBI PO Mains Result 2023: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) मेन्स रिजल्ट 2023 को जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार पीओ मेन्स एग्जाम में शामिल हुए थे, वे एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस परीक्षा का आयोजन 5 और 16 दिसंबर 2023 को देशभर के विभिन्न सेंटर्स पर किया गया था। इसी परीक्षा के नतीजे अब जारी हुए हैं। चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर अपलोड कर दी गई है।

जिन उम्मीदवार का सेलेक्शन पीओ मेन्स परीक्षा के लिए हो गया है उन्हें अब आगे के चरणों की परीक्षा देनी होगी। एक अधिकारी ने बताया कि वे सभी उम्मीदवार जिन्हें मेन्स परीक्षा में चुना गया है वे साइकोमेट्रिक टेस्ट में उपस्थित होने के पात्र हैं।

इसके अंतर्गत साइकोमैट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। इनकी तारीखें रिलीज हो चुकी हैं। साइकोमैट्रिक टेस्ट 16 जनवरी से आयोजित किए जाएंगे। जबकि ग्रुप एक्सरसाइज और पर्सनल इंटरव्यू 21 जनवरी से आयोजित होगा

चयनित उम्मीदवारों को अलग से SMS और ईमेल के माध्यम से भी सूचित किया गया है। मेन्स परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसमें 200 अंकों की ऑब्जेक्टिव परीक्षा और 50 नंबर की डिस्क्रिप्टिव टेस्ट शामिल थी। परीक्षा की अवधि 3 घंटे की थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें