Pariksha Pe Charcha 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सोमवार को बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि वह बिस्तर पर जाने के महज 30 सेकंड के भीतर गहरी नींद में सो जाते हैं। उन्होंने रील्स के आदी छात्रों को 'स्क्रीन टाइम' के प्रति आगाह किया, जिससे नींद में खलल पड़ती है। नई दिल्ली स्थित 'भारत मंडपम' में 'परीक्षा पे चर्चा' के सातवें संस्करण के दौरान छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि 'स्क्रीन टाइम' नींद के समय को खा जाता है।