CBSE Board Exam 2024: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के बॉर्डर पर चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार (14 फरवरी) को कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की। बता दें कि सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाएं कल यानी 15 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं, जिसमें देश और विदेश से करीब 39 लाख छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।