Get App

JUNE WPI DATA : जून में थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, मई के 15.88% से घटकर 15.18% पर आई

जून 2022 में सब्जियों की थोक महंगाई मई के 56.36 फीसदी से बढ़कर 56.75 फीसदी पर आ गई है। वहीं, अंडे, मांस की WPI मई के 7.78 फीसदी से घटकर 7.24 फीसदी पर रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 14, 2022 पर 1:35 PM
JUNE WPI DATA : जून में थोक महंगाई के मोर्चे पर मिली राहत, मई के 15.88% से घटकर 15.18% पर आई
जून में भी थोक महंगाई दर के डबल डिजिट में रहने का मतलब ये है कि देश में थोक महंगाई की दर लगातार 15 महीनों से 10 फीसदी सो ऊपर बनी हुई है

JUNE WPI DATA : वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से 14 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून महीनें में देश की थोक महंगाई दर में हल्की गिरावट देखने को मिली है और ये पिछले महीनें यानी मई के 15.88 फीसदी से घटकर जून में 15.18 फीसदी पर आ गई है। जबकि इसके 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान था। बता दें कि मई में थोक महंगाई दर पिछले 3 दशकों के हाइएस्ट लेवल पर रही थी। वहीं जून 2021 में देश की थोक महंगाई दर 12.07 फीसदी पर रही थी।

जून में भी थोक महंगाई दर के डबल डिजिट में रहने का मतलब ये है कि देश में थोक महंगाई की दर लगातार 15 महीनों से 10 फीसदी सो ऊपर बनी हुई है।

जून 2022 में खाद्य पदार्थों की थोक महंगाई मई के 10.89 फीसदी से बढ़कर 12.41 फीसदी पर आ गई है। वहीं, Primary Articles की WPI मई के 19.71 फीसदी से घटकर 19.22 फीसदी पर रही है। जून में फ्यूल एंड पावर की WPI मई के 40.62 फीसदी से घटकर 40.38 फीसदी पर रही है। वहीं, बने बनाए प्रोडक्ट्स की WPI 10.11 फीसदी से घटकर 9.19 फीसदी पर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें