JUNE WPI DATA : वाणिज्य मंत्रालय की तरफ से 14 जुलाई को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक जून महीनें में देश की थोक महंगाई दर में हल्की गिरावट देखने को मिली है और ये पिछले महीनें यानी मई के 15.88 फीसदी से घटकर जून में 15.18 फीसदी पर आ गई है। जबकि इसके 15.50 फीसदी पर रहने का अनुमान था। बता दें कि मई में थोक महंगाई दर पिछले 3 दशकों के हाइएस्ट लेवल पर रही थी। वहीं जून 2021 में देश की थोक महंगाई दर 12.07 फीसदी पर रही थी।