भारत में UPI पेमेंट का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। अब यूपीआई ट्रांजैक्शन ने एक और मील का पत्थर पार कर लिया है। रियल-टाइम भुगतान प्लेटफॉर्म चलाने वाले नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) के मुताबिक मोबाइल पेमेंट और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) ने उम्मीद के मुताबिक 30 अगस्त को पहली बार 10 अरब ट्रांजैक्शन को पार कर सकता है। जुलाई में यूपीआई प्लेटफॉर्म पर 9.96 अरब ट्रांजैक्शन हुए थे।