Tamil Nadu Global Investors Meet : चेन्नई में दो दिन के ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट (GIM) के तीसरे एडिशन में जमकर निवेश का ऐलान हो रहा है। इस दौरान टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टीवीएस ग्रुप जैसी कंपनियों ने राज्य को हजारों करोड़ रुपये देने का वादा किया है। इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के मामले में तमिलनाडु का मुकाबला कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना जैसे अन्य भारतीय राज्यों से है। वियतनाम स्थित मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी विनफास्ट ऑटो लिमिटेड ने तूतीकोरिन में 16000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है। इन सभी निवेश से राज्य में करीब 20,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।