Get App

तमिलनाडु ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट में कई बड़े निवेश का ऐलान, पैदा होंगी करीब 20000 नौकरियां

Tamil Nadu Global Investors Meet : टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का इरादा तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक एनक्लोजर मैन्युफैक्चरिंग और मोबाइल फोन असेंबली यूनिट के लिए 12,082 करोड़ रुपये का निवेश करने का है। इससे 40,500 रोजगार के अवसर पैदा होने अनुमान है

Edited By: Shubham Singh Thakurअपडेटेड Jan 07, 2024 पर 5:01 PM
तमिलनाडु ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट में कई बड़े निवेश का ऐलान, पैदा होंगी करीब 20000 नौकरियां
चेन्नई में दो दिन के ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट (GIM) के तीसरे एडिशन में के लिए जमकर निवेश का ऐलान हो रहा है

Tamil Nadu Global Investors Meet : चेन्नई में दो दिन के ग्लोबल इनवेस्टर्स मीट (GIM) के तीसरे एडिशन में जमकर निवेश का ऐलान हो रहा है। इस दौरान टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स, जेएसडब्ल्यू एनर्जी और टीवीएस ग्रुप जैसी कंपनियों ने राज्य को हजारों करोड़ रुपये देने का वादा किया है। इनवेस्टमेंट डेस्टिनेशन के मामले में तमिलनाडु का मुकाबला कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात और तेलंगाना जैसे अन्य भारतीय राज्यों से है। वियतनाम स्थित मल्टीनेशनल ऑटोमोटिव कंपनी विनफास्ट ऑटो लिमिटेड ने तूतीकोरिन में 16000 करोड़ रुपये के निवेश का वादा किया है। इन सभी निवेश से राज्य में करीब 20,000 नौकरियां पैदा होने की उम्मीद है।

कितना होगा निवेश

टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स का इरादा तमिलनाडु के कृष्णागिरि जिले में एक एनक्लोजर मैन्युफैक्चरिंग और मोबाइल फोन असेंबली यूनिट के लिए 12,082 करोड़ रुपये का निवेश करने का है। इससे 40,500 रोजगार के अवसर पैदा होने अनुमान है।

JSW Energy तूतीकोरिन और तिरुनेलवेली जिलों में 10,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी, जिसमें 6,600 लोगों को रोजगार मिलेगा। सोलर पैनल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी फर्स्ट सोलर कांचीपुरम में 8100 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें