ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने अपने हाल में प्रकाशित एक नोट में कहा है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रही लड़ाई का भारत की इकोनॉमिक रिकवरी पर कोई निगेटिव असर नहीं पड़ेगा। भारत की इकोनॉमी कोविड -19 महामारी से पड़ी मार के बाद एक बार फिर पटरी पर नजर आ रही है। पूर्वी यूरोप में चालू जियोपोलिटिकल तनाव के चलते इसके पटरी से उतरने की संभावना नहीं है।