Get App

RBI Monetary Policy: अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर में दिखी कमी लेकिन अभी भी अपने अनुमानित लक्ष्य से दूर: RBI गवर्नर

RBI Monetary Policy: FY23 रिटेल महंगाई अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। महंगाई को लेकर आरबीई सावधान बना हुआ है। शक्ति कांत दास ने कहा कि इस फ्रंट पर कोई लापरवाही नहीं बरत सकते। ये कह कर शक्तिकांत दास ने आज आगे भी दरों में बढ़त जारी रहने के संकेत दे दिए हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 07, 2022 पर 12:01 PM
RBI Monetary Policy: अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर में दिखी कमी लेकिन अभी भी अपने अनुमानित लक्ष्य से दूर: RBI गवर्नर
जानकारों का मानना है कि फरवरी में एक और रेट हाइक हो सकता है। आरबीआई की टर्मिनल रेट 6.50 फीसदी तक जा सकती है

RBI Monetary Policy: महंगाई के मोर्चे पर आरबीआई की चिंता खत्म नहीं हुई है। FY23 रिटेल महंगाई अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। महंगाई को लेकर आरबीआई सावधान बना हुआ है। आज आरबीआई गवर्शनर शक्ति कांत दास ने कहा कि इस फ्रंट पर कोई लापरवाही नहीं बरत सकते। महंगाई के खिलाफ लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। जरूरत पड़ी तो महंगाई पर कदम उठाने को तैयार हैं। ये कह कर शक्तिकांत दास ने आज आगे भी दरों में बढ़त जारी रहने के संकेत दे दिए हैं। जानकारों का मानना है कि फरवरी में एक और रेट हाइक हो सकती है। आरबीआई की टर्मिनल रेट 6.50 फीसदी तक जा सकती है। आरबीआई गवर्नर (RBI GOVERNOR) ने कहा है कि अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर में कमी दिखी है। लेकिन रिटेल महंगाई अभी भी अनुमानित लक्ष्य से दूर है।

Q3 में रिटेल महंगाई दर के 6.6 फीसदी पर रहने का अनुमान

आरबीआई गवर्नर ने बताया कि Q3 में रिटेल महंगाई दर के 6.6 फीसदी पर रहने का अनुमान  है। वहीं, Q4 में रिटेल महंगाई दर अनुमान 5.9 फीसदी पर है। जबकि वित्तवर्ष 2024 की पहली तिमाही में महंगाई के 5 फीसदी पर रहने का अनुमान किया गया है। वहीं, Q2FY24 में रिटेल महंगाई दर  5.4 फीसदी रहने का अनुमान किया गया है।

RBI ने ब्याज दरों (रेपो रेट) में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की

सब समाचार

+ और भी पढ़ें