RBI Monetary Policy: महंगाई के मोर्चे पर आरबीआई की चिंता खत्म नहीं हुई है। FY23 रिटेल महंगाई अनुमान 6.7 फीसदी पर बरकरार रखा गया है। महंगाई को लेकर आरबीआई सावधान बना हुआ है। आज आरबीआई गवर्शनर शक्ति कांत दास ने कहा कि इस फ्रंट पर कोई लापरवाही नहीं बरत सकते। महंगाई के खिलाफ लड़ाई आगे भी जारी रहेगी। जरूरत पड़ी तो महंगाई पर कदम उठाने को तैयार हैं। ये कह कर शक्तिकांत दास ने आज आगे भी दरों में बढ़त जारी रहने के संकेत दे दिए हैं। जानकारों का मानना है कि फरवरी में एक और रेट हाइक हो सकती है। आरबीआई की टर्मिनल रेट 6.50 फीसदी तक जा सकती है। आरबीआई गवर्नर (RBI GOVERNOR) ने कहा है कि अक्टूबर में रिटेल महंगाई दर में कमी दिखी है। लेकिन रिटेल महंगाई अभी भी अनुमानित लक्ष्य से दूर है।