नेशनल बैंक फॉर फाइनेशिंग इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट (NaBFID) के चेयरपर्सन केवी कामत ने CNBC-TV 18 को दिए गए एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत कैपिटल की कमी वाले देश से कैपिटल न्यूट्रल और फिर कैपिटल सरप्लस वाले देश में बदल गया है। इस इंटरव्यू में उन्होंने आगे कहा कि पिछले 75 साल में भारत के फाइनेंशियल सेक्टर ने शानदार ग्रोथ की है।