भारत की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि नवंबर महीने में भी जोरों पर रही। वहीं इस अवधि में कमोडिटी की कीमतों में गिरावट की वजह से लागत के दबाव में भी भारी कमी दर्ज की गई है। एस एंड पी ग्लोबल (S&P Global)के मुताबिक, नवंबर महीने में भारत का मैन्यूफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स (PMI)अक्टूबर के 55.3 से बढ़कर 55.7 पर आ गई है। एस एंड पी ग्लोबल ने आज 01 दिसंबर 2022 को ये आंकड़े जारी किए हैं। जिनके मुताबिक, भारत की मैन्युफैक्चरिंग PMI लगातार 17वें महीने 50 के लेवल के ऊपर रही है।