Get App

अक्टूबर में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई बढ़ कर 55.3 पर पहुंची, बढ़ती लागत पर भी लगी लगाम

उत्पादकों को उम्मीद है कि आगे आने वाले महीने में इकोनॉमी में मजबूत मांग बनी रहेगी। ऐसे में वे उत्पादन गतिविधियों पर खर्च कर रहे हैं

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 01, 2022 पर 1:09 PM
अक्टूबर में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई बढ़ कर 55.3 पर पहुंची, बढ़ती लागत पर भी लगी लगाम
अक्टूबर महीने में कंज्यूमर गुड्स के मैन्यूफैक्चरिंग स्तर में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। इस अवधि में कंज्यूमर गुड्स के उत्पादन, बिक्री और एक्सपोर्ट सभी में बढ़त देखने को मिली है

PMI55.1 से बढ़कर 55.3 पर रहा

अक्टूबर महीनें में भारत के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ कुछ गति पकड़ती नजर आई है। कंपनियों की बढ़ती उत्पादन लागत पर भी लगाम लगी है। S&P ग्लोबल के परचेजिंग मैनेजर इंडेक्स के मुताबिक अक्टूबर में भारत का मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई (PMI) 55.1 से बढ़कर 55.3 पर आ गया है। यह आंकड़े 1 नवंबर को आए हैं। बता दें कि 50 के ऊपर की रीडिंग कारोबारी गतिविधियों में विस्तार का सूचक होती है। वहीं 50 के नीचे की रीडिंग कारोबारी गतिविधियों में सकुंचन का संकेत होती है।

लगातार 16 महीने से भारत की मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 50 के ऊपर

गौरतलब है कि लगातार 16 महीने से भारत का मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई 50 के ऊपर बना हुआ है। S&P ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस की पॉलीयाना डी लीमा (Pollyanna De Lima) ने कहा है कि अक्टूबर महीने में भारत की मैन्यूफैक्चरिंग इंडस्ट्री में एक बार फिर मजबूती के संकेत देखने को मिले हैं। इस अवधि में फैक्टरी ऑर्डर और प्रोडक्शन में बढ़त देखने को मिली है। उन्होंने आगे कहा कि उत्पादकों को उम्मीद है कि आगे आने वाले महीने में इकोनॉमी में मजबूत मांग बनी रहेगी। ऐसे में वे उत्पादन गतिविधियों पर खर्च कर रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें