RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने FICCI बैंकिंग कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा है कि होलसेल CBDC (Central Bank Digital Currency)का पायलट लॉन्च मुद्रा व्यवस्था के इतिहास में एक बड़ा लैंडमार्क है। जल्द ही CBDC का रिटेल पायलट भी लॉन्च करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि डिजिटल रूपी लॉन्च एक ऐतिहासिक कदम होगा। डिजिटल रूपी से बड़ा बिजनेस ट्रांसफॉर्मेशन होगा। CBDC को व्यावहारिक लॉन्च से पहले इसके सभी पहलुओं को देखना जरूरी है। डिजिटल रूपी लॉन्च के लिए कोई तारीख तय नहीं है। उन्होंने ये भी बता कि 2023 तक डिजिटल किसान क्रेडिट कार्ड लोन लाने की योजना है। बताते चलें कि भारत का पहला डिजिटल रुपी पायलट प्रोजेक्ट 1 नवंबर को शुरु हो गया है जो होलसेल के लिए है।