GDP : नीति आयोग के पूर्व वाइस चेयरमैन राजीव कुमार का कहना है कि मौजूदा वित्त वर्ष में देश की अर्थव्यवस्था करीब 6.5 फीसदी की दर से बढ़ेगी। उन्होंने आज 2 अक्टूबर को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने पिछले नौ साल में जो सुधार किए हैं, उससे देश की मैक्रो इकोनॉमिक स्थिति को फायदा हो रहा है। भारत की जीडीपी वृद्धि दर 2022-23 में 7.2 फीसदी रही थी, जो 2021-22 के 9.1 फीसदी से कम है।