रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने चेतावनी के लहजे में कहा है कि अगर भारत रिफॉर्म के लिए तेजी से कदम नहीं उठाता है तो इकोनॉमी की ग्रोथ धीमी पड़ती नजर आ सकती है। सिंगापुर में 4 जुलाई को हुए स्टैंडर्ड चार्टर्ड के एक इवेंट में बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि रिफॉर्म की तरफ सही कदम उठाकर भारत अपनी विकास की गति को बढ़ा सकता है। इसके बगैर देश में तेजी से ग्रोथ मुमकिन नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत में अक्सर सुधार को लेकर राजनैतिक मतभेद और संघर्ष शुरु हो जाते हैं जिसके कारण देश का विकास धीमा पड़ सकता है। हमें यह देखना होगा कि सरकार सुधारों की गति को किस तरीके से तेज करती है।