NPA: पिछले साढ़े तीन साल में पब्लिक सेक्टर के बैंकों द्वारा मंजूर किए गए केवल दो बड़े लोन ही ऐसे हैं जो नॉन परफॉर्मिंग एसेट (NPA) साबित हुए हैं। यह जानकारी आज सरकार ने संसद में दी। 20 दिसंबर को राज्यसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि 1 अप्रैल, 2019 से 30 सितंबर, 2022 तक, पब्लिक सेक्टर के बैंकों द्वारा मंजूर किए गए 100 करोड़ रुपये से अधिक के केवल दो लोन ही NPA बने हैं। इसमें से पहला लोन पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab & Sind Bank) द्वारा दिया गया था, वहीं दूसरे लोन को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने मंजूरी दी थी।