Get App

IIP की ग्रोथ तीन महीनों में सबसे ज्यादा, मई में 5.2% बढ़ा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन

मई में IIP की ग्रोथ पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा रही। इससे पहले अप्रैल में IIP की ग्रोथ 4.2 फीसदी थी। जिसे बाद में रिवाइज करके 4.5 फीसदी कर दिया गया था। पिछले साल मई में IIP की ग्रोथ 19.7 फीसदी थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 12, 2023 पर 7:05 PM
IIP की ग्रोथ तीन महीनों में सबसे ज्यादा, मई में 5.2% बढ़ा इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन
Index of Industrial Production (IIP): इससे पहले मई 2023 में IIP की ग्रोथ 4.5 फीसदी रही

IIP Production: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) की ग्रोथ इस साल मई में अप्रैल के मुकाबले ज्यादा रही। स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन (MoSPI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई 2023 में IIP की ग्रोथ 5.2 फीसदी रही। मई में IIP की ग्रोथ पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा रही। इससे पहले अप्रैल में IIP की ग्रोथ 4.2 फीसदी थी। जिसे बाद में रिवाइज करके 4.5 फीसदी कर दिया गया था। पिछले साल मई में IIP की ग्रोथ 19.7 फीसदी थी।

इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन की ग्रोथ मई में उम्मीद के मुताबिक ही रही। मनीकंट्रोल के सर्वे में सभी 15 इकोनॉमिस्ट्स ने कहा था कि अप्रैल के मुकाबले मई में ग्रोथ कमजोर रह सकती है।

मई में सबसे अच्छा प्रदर्शन माइनिंग सेक्टर का रहा है। साल दर साल आधार पर माइनिंग सेक्टर में प्रोडक्शन 6.4 फीसदी रहा। हालांकि मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ भी बढ़ी है। मई में मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ 5.7 फीसदी रही जो अप्रैल में 5.2 फीसदी थी। इस बीच इलेक्ट्रिसिटी जेनरेशन का प्रोडक्शन मार्च और अप्रैल में गिरने के बाद मई में ग्रोथ 0.9 फीसदी रही।

जून में बढ़ गई महंगाई दर 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें