IIP Production: इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) की ग्रोथ इस साल मई में अप्रैल के मुकाबले ज्यादा रही। स्टैटिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लिमेंटेशन (MoSPI) की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, मई 2023 में IIP की ग्रोथ 5.2 फीसदी रही। मई में IIP की ग्रोथ पिछले तीन महीनों में सबसे ज्यादा रही। इससे पहले अप्रैल में IIP की ग्रोथ 4.2 फीसदी थी। जिसे बाद में रिवाइज करके 4.5 फीसदी कर दिया गया था। पिछले साल मई में IIP की ग्रोथ 19.7 फीसदी थी।