जीएसटी काउंसिल (GST Council) की 48वीं बैठक आज सुबह 11 बजे से वर्चुअल मोड में शुरू हो गई है। शाम 4 बजे के बाद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण की जीएसटी काउंसिल पर प्रेस कान्फ्रेंस होने की संभावना है। जिसमें वे मीडिया को आज के बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देगी। जीएसटी काउंसिल की आज की बैठक में कुछ अहम फैसले हो सकते हैं। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक आज की बैठक में ऑनलाइन गेमिंग और कैसिनों पर हॉर्सरेसिंग से संबंधित GoM की रिपोर्ट चर्चा की जा सकती है। बता दें कि GoM की रिपोर्ट में 28% GST लगाने पर आम सहमति नहीं बन सकेगी। इसके अलावा आज की बैठक में जीएसटी दरों को लेकर जीएसटी काउंसिल क्लैरिफिकेशन (सफाई) जारी कर सकती है। इसके अलावा इंश्योरेंश प्रीमीयम में नो क्लेम बोनस पर GST से राहत मिल सकती है और इसपर टैक्स नहीं लगाने का ऐलान हो सकता है। सूत्रों के मुताबिक आज की जीएसटी काउंसिल ऐसे फ्रूट जूस या पल्प पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने का प्रस्ताव हो सकता है जिसमें CO2 Preservative/Additive मिलाए गए हो।