आज कैबिनेट की बैठक में सरकार ने नारियल की खेती करने वालों किसानों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने कोपरा (नारियल) की एमएसपी में 300 रु प्रति क्विंटल तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। इसके अलावा आज की कैबिनेट मीट में बिहार में गंगा पर केबल ब्रिज बनाने के लिए भी मंजूरी मिल गई है है। कैबिनेट में आज 2024 सीजन के लिए कोपरा की MSP 300 रु प्रति क्विंटल तक बढ़ाई गई है। मिलिंग कोपरा की MSP 10860 रुपए से बढ़कर 11160 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है। वहीं, बॉल कोपरा की MSP 11750 रुपए से बढ़कर 12000 रुपए प्रति क्विंटल कर दी गई है।